जम्मू-कश्मीर: दहशतगर्दों के घुसपैठ के मंसूबे नाकाम, सेना ने ढेर किए दो आतंकी…

0
94

नौशेरा। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना ने आठ सितंबर को देर रात दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। सुरक्षाबलों ने उनके पास से भारी मात्रा में भारी गोला-बारूद बरामद किया है। ऑपरेशन अब भी जारी है। सेना ने इस ऑपरेशन को नाम- ओपी कांची दिया है।

व्हाइट नाइट कॉर्प्स के अनुसार बीती रात सुरक्षा बलों को खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से नौशेरा के लाम इलाके में आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिली। इस सूचना पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल संदिग्ध ठिकानों की ओर बढ़ रहे थे तभी आतंकियों ने घात लगाकर उनके ऊपर गोलीबारी की। इस दौरान सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इस तरह दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। इस गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। तलाशी के दौरान आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में युद्ध के सामान बरामद किए गए। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

जम्मू-कश्मीर के लोगों का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्र शासित प्रदेश में सीमा पार से माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। आतंकियों के माध्यम से लोगों में डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है। हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में वृद्धि देखी गई। हालांकि, सरकार आतंक को जड़ से मिटाने के लिए कड़े कदम उठा रही है। घाटी में बड़े पैमाने पर कई स्तरों में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया हैं। सुरक्षा बल आतंकियों की हर कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

Leave a reply