उत्तराखंड: पिता ने दी थी 15 साल के बेटे को खौफनाक मौत, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

0
1

रुद्रपुर।पंतनगर थाना क्षेत्र में बीते दिन मंगलवार 15 अप्रैल को हुई 15 साल के किशोर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सुलझा दिया है। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने पूरे मामले का खुलासा किया। हत्यारोपी कोई और नहीं, बल्कि किशोर का पिता ही निकला।

एसपी क्राइम निहारिक तोमर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अंकित के पिता देवदत्त ने उसकी हत्या की थी। मामले में अंकित के मां ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया कि मृतक का पिता बेटे की चोरी की आदत से परेशान था। हाल ही में बेटे ने 10,000 हजार की चोरी की थी। जिससे पिता गुस्से से आग बबूला हो गया।

यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड: 15 साल के छात्र का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका…

इसी वजह से घटना के दिन भी सुबह घर में मारपीट और झगड़ा हुआ था। तभी देवदत्त गंगवार ने अपने 15 साल के बेटे के हत्या करने की योजना बनाई। देवदत्त गंगवार स्कूल छोड़ने के बहाने अपने बेटे अंकित को घटनास्थल पर ले गया, जहां देवदत्त गंगवार ने 15 साल के बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही उसने फैक्टरी में जाकर भतीजे को कॉल कर घटना की सूचना दी थी।

वहीं, पुलिस ने घटना में आसपास के सीसीटीवी खंगाले। जिसमें आरोपी देवदत्त अंकित को साइकिल पर ले जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसे जेल में भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.