Snake Bite: सांप ने युवक को 10 बार काटा, रात भर लाश के पास कुंडली मारे बैठा रहा

0
3

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को सांप के काटने से मौत हो गई। सांप ने अमित को एक-दो नहीं बल्कि पूरे 10 बार डसा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं, सुबह तक मृतक के शव के नीचे सांप दबा रहा। लोगों को जब ये बात पता चली तो सब हैरान हो गए। वहीं चर्चा होने लगी की कहीं ये सांप का बदला तो नहीं। आस-पास के लोगों ने चर्चा करते हुए कहा, कि इससे पहले ऐसी कोई सांप काटने की घटना नहीं देखी है।

बताया जा रहा है कि युवक अमित रात में 10 बजे काम से वापस आया और खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गया था। रात में कहीं से सांप आ गया और उसे करीब 10 बार काटा। यहीं नहीं जब लोगों ने सांप को देखा, तब भी वो युवक के हाथ पर काट रहा था। मृत युवक अमित परिवार के तीन बच्चे हैं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया। वहीं शव को भेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डॉक्टर ने बताया कि युवक के शरीर पर सांप के काटने के कुल 10 निशान पाए गए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सांप ने कई बार डंस कर उसकी जान ली। यह साफ नहीं हो सका कि अमित की नींद में ही मौत हो गई या उसने दर्द भी सहा था। वहीं परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.