
जम्मू।जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छात्रू इलाके में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सुरक्षाबलों ने एक सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन के दौरान अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया है।
जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना मिलने के बाद किश्तवाड़ के चटरू इलाके में 9 अप्रैल से सुरक्षा बलों के ये अभियान चल रहा है। सुरक्षा बलों के इस अभियान में शुक्रवार को एक पाकिस्तानी दहशतगर्द मारा गया था, वहीं आज इन आतंकियों से हुई मुठभेड़ में दो टेरेरिस्ट ढेर हुए।
एम 4 कार्बाइन और एक 56 रायफल बरामद
किश्तवाड़ के चटरू इलाके में हुई इस मुठभेड़ के बाद आतंकियों के पास से भारी मात्रा में युद्धक हथियार मिले हैं। इन हथियारों में एम 4 कार्बाइन और एक 56 रायफल शामिल है।
दो दिन के एनकाउंटर में 3 पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर
आर्मी का कहना ही कि भारतीय सेना का कॉंबिंग अभियान जारी है। इस आतंकी हमले में कल से आज तक तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं।
सेना का कहना है कि किश्तवाड़ का दुर्गम क्षेत्र और खराब मौसम के बावजूद जवानों का ऑपरेंशन चटरू जारी है। इस कड़ी में अब तक तीन पाकिस्तानी मिलिटेंट मारे गए हैं। इनमें से आज दो और कल एक दहशतगर्द मारा गया। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। वहीं सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
पैराशूट के जरिए पुलिस, आर्मी और पैरा मिलिट्री को दुर्गम इलाके में उतारा गया
गौर करें तो 9 अप्रैल को इन आतंकियों के खिलाफ सेना ने ये कार्रवाई शुरू की थी। इसके लिए पैराशूट के जरिए पुलिस, आर्मी और पैरा मिलिट्री फोर्स को इस दुर्गम इलाके में उतारा गया था। चटरू इलाके से तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारने के बाद सुरक्षा बलों का इलाके में अभियान जारा है।