अमेरिका में 7-8 महीने में ही जबरन C-सेक्शन करवा रहीं भारतीय महिलाएं, जानिए वजह

0
2

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया फैसलों ने दुनिया भर में हलचल मचा दी है। ट्रंप ने अमेरिकी कानून में बड़ा बदलाव करते हुए ‘बर्थराइट सिटीजनशिप’ (जन्म से नागरिकता) को समाप्त करने का आदेश दिया है। इसके तहत अब अमेरिका में जन्म लेने वाले हर बच्चे को अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी, जैसा कि पहले होता था।

रिपोर्ट के मुताबिक एक भारतीय मूल की स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया कि उन्हें ऐसे करीब 20 फोन आए हैं जिनमें गर्भवती महिलाएं समय से पहले डिलीवरी के लिए सी-सेक्शन यानी सर्जरी कराना चाह रही हैं।

दरअसल, राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रम्प ने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर जन्मजात नागरिकता के अधिकार को समाप्त करने का फैसला किया है। ऐसे में अवैध प्रवासियों या वीजा पर रहने वाले लोगों के उन बच्चों को नागरिकता नहीं मिल पाएगी जिनका जन्म अमेरिका में होगा। ट्रम्प ने इस आदेश को लागू करने के लिए 30 दिन का समय दिया है। 19 फरवरी को यह समय सीमा पूरी हो रही है। यही वजह है कि कई गर्भवती महिलाएं 20 फरवरी से पहले बच्चा पैदा करना चाहती हैं।

ट्रम्प के ऐलान के बाद समय से पहले बच्चे को जन्म देने के मामले बढ़े

रिपोर्ट के मुताबिक कई भारतीय महिलाएं आठवें या नौवें महीने में, 20 फरवरी से पहले बच्चे पैदा करना चाहती हैं। न्यू जर्सी की डॉ. एस.डी. रामा ने बताया कि ट्रम्प के ऐलान के बाद ऐसे मामले बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि एक महिला तो सातवें महीने में ही डिलीवरी चाहती है। इसके लिए वे पति के साथ आई थीं और डिलीवरी की तारीख मांग रही थीं।

टेक्सास की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एस जी मुक्काला ने समय से पहले बच्चे के जन्म के बाद होने वाले नुकसान पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि समय से पहले बच्चे पैदा करना संभव है, लेकिन इससे मां और बच्चे के लिए खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि समय से पहले डिलीवरी से बच्चों में अविकसित फेफड़े, तंत्रिका तंत्र को नुकसान, कम वजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

भारतीयों के लिए सबसे ज्‍यादा समस्‍या

चूंकि अमेरिका में एच-1बी वीजा धारकों में 70% भारतीयों की है, और ट्रंप इस वीजा को लेकर भी सख्त नियम लागू करने वाले हैं, ऐसे में भारतीय परिवारों के पास अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बच्चा पैदा करने के अलावा कोई अन्य रास्ता नहीं बचता।

Enews24x7 Team

Comments are closed.