अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कितनी है फीस और किन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत

0
2

नई दिल्ली।अमरनाथ यात्रा-2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज (15 अप्रैल) से शुरू हो गए हैं। श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस 220 रुपए रखी गई है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 600 से ज्यादा बैंकों में किया जा सकता है। इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त (रक्षाबंधन) तक (39 दिन) चलेगी। यात्रा दो रूट- पहलगाम (अनंतनाग) और बालटाल (गांदरबल) से होगी। लगभग 6 लाख श्रद्धालु यात्रा पर आ सकते हैं।

कहां करें रजिस्ट्रेशन…

पंजीकरण बायोमेट्रिक तरीके से ही होगा, जिसके लिए आपको स्वास्थ्य प्रमाणपत्र आवश्यक है। इसके लिए आपको श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के साथ-साथ आपको आधार कार्ड, यात्रा पंजीकरण परमिट और पासपोर्ट साइज फोटो की भी आवश्यकता होगी। साथ ही अधिकृत बैंकों की शाखाओं में जाकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवाया जा सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान…

यात्रा शुरू से पहले पहले आपको कुछ तैयारियां कर लेनी चाहिए, क्योंकि अमरनाथ की यात्रा एक कठिन यात्रा मानी जाती है। यात्रा के लिए गर्म कपड़े, दवाइयां जरूर पैक कर लें। अपने साथ रेनकोट आदि भी जरूर रखें, क्योंकि अमरनाथ यात्रा में बारिश की संभावना भी बनी रहती है। यात्रा से पहले अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें और फिट रहें। क्योंकि यह एक धार्मिक यात्रा है, तो इस इस दौरान स्वच्छता और पवित्रता का भी ध्यान रखें। बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन भी जरूर करें।

इसलिए खास है यात्रा…

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी भक्त, श्रद्धापूर्वक अमरनाथ की यात्रा पूरी कर बाबा बर्फानी के दर्शन करता है, उसे सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और उसके लिए मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार, अमरनाथ की पवित्र गुफा में ही भगवान शिव ने माता पार्वती को अमर कथा सुनाई थी। यह भी कहा जाता है कि इस अमर कथा को वहां स्थित एक कबूतर के जोड़े ने सुन लिया था, जो अमर हो गया। माना जाता है कि वह कबूतर का जोड़ा आज भी गुफा में स्थित है, जिसे कई लोगों ने देखा है, इसलिए इन्हें अमर पक्षी भी कहा जाता है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.