पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, करीब 500 यात्री थे सवार, 6 सैनिक मारे गए

क्वेटा।पाकिस्तान से इस वक्त की एक बड़ी खबर समाने आई है। यहां पर अलगाववादी आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक यात्री ट्रेन पर गोलीबारी की। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के बोलन में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने, 120 यात्रियों को बंधक बनाने और छह सैन्य कर्मियों की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है। समूह ने चेतावनी दी है कि उनके खिलाफ किसी भी सैन्य अभियान के परिणामस्वरूप सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।
बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी
एक बयान में बीएलए ने कहा कि उसके लड़ाकों ने मशकफ, धादर, बोलन में योजनाबद्ध ऑपरेशन को अंजाम दिया। समूह ने बताया कि, उनके लोगों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा। लड़ाकों ने तेजी से ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया।” इस बीच, रेलवे कंट्रोलर मुहम्मद काशिफ ने डॉन को बताया कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा, “ट्रेन को हथियारबंद लोगों ने रोक लिया। फिलहाल यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।”
BLA ने दी चेतावनी
कड़ी चेतावनी देते हुए घोषणा की, “अगर सेना किसी भी सैन्य अभियान का प्रयास करती हैं, तो परिणाम गंभीर होंगे. सभी सैकड़ों बंधकों को मार दिया जाएगा और इस रक्तपात की जिम्मेदारी पूरी तरह से सेना की होगी।” समूह ने कहा कि यह हमला उसकी विशेष यूनिट- मजीद ब्रिगेड, STOS और फ़तेह स्क्वाड द्वारा किया गया था और किसी भी सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई।
छह सैन्यकर्मियों की मौत
बयान में कहा गया, “किसी भी सैन्य आक्रमण का समान रूप से जोरदार जवाब दिया जाएगा।” हताहतों की पुष्टि करते हुए BLA ने कहा, “अब तक, छह सैन्यकर्मी मारे गए हैं और सैकड़ों यात्री BLA की हिरासत में हैं। ” बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने दोहराया कि समूह इस ऑपरेशन की पूरी जिम्मेदारी लेता है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने कहा कि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को छह हथियारबंद लोगों ने पेहरो कुनरी और गदलार के बीच सुरंग नंबर आठ के पास रोक लिया।
नवंबर में इसी ट्रेन में ब्लास्ट में 26 लोग मारे गए
- 14 नवंबर को क्वेटा रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट में 26 लोगों की मौत हुई थी। 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। तब भी हमले की जिम्मेदारी मिलिटेंट ग्रुप बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली थी।
- इससे पहले 25 और 26 अगस्त 2024 की दरमियानी रात बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने कोलपुर और माच के बीच एक ब्रिज को उड़ा दिया था। जिसके बाद ट्रेन की सर्विस रोक दी गई थी। 11 अक्टूबर 2024 से ट्रेन सर्विस फिर से शुरू हुई।
- 16 फरवरी 2023 को भी जाफर एक्सप्रेस में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी। ब्लास्ट तब हुआ था, जब ट्रेन चिचावतनी रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी। हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली थी।