अब कपड़ों की तरह मशीन में होगी इंसानों की धुलाई, मार्केट में आ गई ये ह्यूमन वॉशिंग मशीन
नई दिल्ली। वॉशिंग मशीन का नाम आते ही आपके दिमाग में कपड़ों की धोने वाली मशीन का नाम आता होगा। लेकिन अब यह नाम बदलने वाला है क्योंकि मार्केट में अब इंसानों को नहलाने के लिए भी वॉशिंग मशीन आ गया है। जापान की शॉवर हेड निर्माता कंपनी साइंस कंपनी अगले साल की शुरुआत में एक मानव वॉशिंग मशीन ला रही है। इस मशीन की मदद से कपड़ों की तरह इंसानों को भी फटाफट साफ किया जा सकेगा।
जापान के इंजीनियरों ने कर दिखाया कमाल
दरअसल, जापान के इंजीनियरों ने नई और अनोखी इंसानों की धुलाई करने वाली मशीन बनाई है। उन्होंने इसे मिराई निन्जेन सेंटाकुकी MIRAI, NINGEN, SENTAKUKI नाम दिया है। बताया जा रहा है कि यह मशीन एआई (AI) की मदद से पहले लोगों के शरीर का विश्लेषण करेगी और फिर उनकी जरूरत के मुताबिक शरीर को साफ करेगी।
सिर्फ 15 मिनट में साफ हो जाएगी बॉडी
इस मशीन का अविशकार ओसका स्थित शावरहेड कंपनी साइंस को ने किया है। कंपनी का दावा है कि यह वॉशिंग मशीन केवल 15 मीनट के अंदर एक व्यक्ति को पूरी तरह साफ करने की क्षमता रखती है। भविष्य की यह मशीन बहुत जल्द ओसाका कंसाई एक्सपो में प्रदर्शित की जाएगी, जहां इस मशीन को 1000 से ज्यादा लोग इसे आजमाएंगे।
कैसे काम करेगी यह मशीन
इस मशीन में आपको पारदर्शी पॉड में बैठना होगा, जिसमें पहले तो वहां आधा गर्म पानी से भर जाएगा। फिर बाद में पानी के जेट्स से हवा से बनने वालें छोटे-छोटे बुलबुले बनने शुरू हो जाएगे। ये बुलबुले एक छोटी लेकिन शक्तिशाली दबाव तरंग बनाते हैं, जो त्वचा से गंदगी को हटा देगी। जिस कुर्सी में आप मशीन के अंदर बैठे होगें, उसमें मौजूद इलेक्ट्रोड आपकी जैविक जानकारी निकालता रहेगा। इससे वह यह सुनिश्चित कर सकेगा कि आपके शरीर के हिसाब से उचित तापमान से धुलाई हो रही है कि नहीं।