ऋषिकेश: चंद्रभागा नदी में मिला सरकारी कर्मचारी का शव, जांच में जुटी पुलिस

0
1

ऋषिकेश।तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। ऋषिकेश के ढालवाला की चंद्रभागा नदी में सरकारी कर्मचारी की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारी को किसी भारी पत्थर से बुरी तरह कुचला गया है। मृतक की पहचान 51 वर्षीय कमलेश्वर भट्ट के रूप में हुई है, जो ढालवाला के निवासी थे और टिहरी जिले की नरेंद्र नगर तहसील में अमीन के पद पर तैनात थे।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कमलेश्वर भट्ट बीते दिन घनसाली में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौटे थे। बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल, मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे वह टहलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटे। अगली सुबह 16 अप्रैल को स्थानीय लोगों ने उनका शव चंद्रभागा नदी में देखा, जो खून से सना हुआ था और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे।

शव को देखने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पहले ढालवाला चौकी पुलिस पहुंची, लेकिन मामला कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत होने के चलते वहां की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा।

जांच के दौरान घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। इसके साथ ही कमलेश्वर भट्ट की चप्पल के पास एक अन्य व्यक्ति की चप्पल भी मिली है, जिससे इस बात की आशंका गहराती है कि यह महज हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि किसी भारी वस्तु, संभवतः पत्थर, से वार कर उनकी हत्या की गई है।घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई और नरेंद्र नगर मार्ग पर करीब 10 मिनट तक यातायात जाम कर दिया। हालांकि, फॉरेंसिक टीम के मौके पर पहुंचने के बाद भीड़ ने रास्ता खोला।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा का कहना है कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही इस रहस्यमयी मौत का पर्दाफाश किए जाने की उम्मीद है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.