उत्तराखंड: इंस्टाग्राम पर पहाड़ी लोगों को गाली गलोच करने वाला युवक गिरफ्तार

0
62

देहरादून। इंस्टाग्राम पर पहाड़ी समाज के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी और गाली गलौज करने वाले आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि मामले कोई लेकर तीन सितंबर को राकेश तोमर ने कोतवाली विकासनगर में तहरीर दी थी। तहरीर में राकेश ने बताया था कि रहीश नाम का युवक सोशल मीडिया पर पहाड़ी समाज को गाली देने, देख लेने और जान से मारने की धमकी जैसे पोस्ट करता है। एसएसपी अजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम को आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

पुलिस ने टेक्निकल टीम के माध्यम से युवक तक पहुंची। युवक की पहचान रहिश मलिक (22) पुत्र इलियास निवासी सहारनपुर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को सहारनपुर से अरेस्ट कर लिया है। मामले को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रहिश पहले भी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में रहने के दौरान पहाड़ी लोगों को गाली दे चुका है।

Leave a reply