उत्तराखंड में इन गांवों में लगे बोर्ड, बाहरी लोगों को नहीं बेचेंगे जमीन, जो बेचेगा…

0
132

टिहरी। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके इन दिनों चर्चाओं का विषय बन गए हैं। पहले रूद्रप्रयाग के कुछ गांवों से गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर बैन के बोर्ड का मामला सामने आया है। तो वहीं उत्तराखंड में अपने पुरखों की सिंचित भूमि की महत्ता को लेकर पहाड़ के लोग अब सजग हो रहे हैं। राज्य में भू-कानून की मांग लगातार तेज हो रही है और अब पहाड़ के लोग बाहरी लोगों को अपनी जमीन नहीं बेच रहे हैं। अपनी भूमि को बाहरी लोगों के हाथों में देने को लेकर अब लोगों में चिंता बढ़ रही है।

बता दें कि टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर के घरगांव पंचायत द्वारा गांव के बाहर एक बोर्ड लगाया गया है जिसमें लिखा गया है कि ग्राम पंचायत घरगांव में जमीन की खरीद-फरोख्त करना पूर्णता प्रतिबंधित है। इसके साथ ही बोर्ड पर नोट लिखा गया है कि जो भी बिचौलिया जमीन की खरीद-फरोख्त में संलिप्त पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं ग्राम पंचायत घरगांव जैसा ही बोर्ड टिहरी गढ़वाल जिले के कठूड़ गांव में भी लगा है। चंबा ब्लॉक की धार अकरिया पट्टी के गांव कठूड़ में लोगों ने फैसला किया है कि गांव की जमीन को किसी भी हाल में बाहरी लोगों को नहीं बेची जाएगी। इसके लिए गांव के प्रवेश द्वार पर एक बोर्ड लगाया गया है। बता दें कि बीते दिनों कठूड़ गांव में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान विमला देवी की अध्यक्षता में गांव के लोगों ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है।

स्थानीयों का कहना है कि बाहरी लोगों द्वारा बिचौलियों के माध्यम से गांव की जमीन खरीदने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को आर्थिक लाभ का प्रलोभन देकर उनकी जमीनों को कब्जाने की कोशिश की जा रही है। जिससे उनके गांव के संसाधनों और पारंपरिक संस्कृति को खतरा हो सकता है। जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।

Enews24x7 Team

0 comments

  1. Your code of destiny 16 April, 2025 at 20:20 Reply

    Your comment is awaiting moderation.

    I am extremely impressed with your writing abilities and also with the structure for your weblog. Is that this a paid subject or did you customize it yourself? Anyway keep up the nice high quality writing, it is rare to see a nice weblog like this one nowadays!

Leave a reply