उत्तराखंड: तीन युवकों ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

0
116

चंपावत।जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली क्षेत्र के तहत सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अमोड़ी क्षेत्र के तीन युवकों ने एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म किया।

मिली जानकारी के अनुसार तीन युवकों ने पहले नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ट्रक में बैठाया। इसके बाद किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले को लेकर किशोरी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली पीएस नेगी ने बताया परिजनों की तहरीर के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 137, 127, 142, 70, 74 और पॉक्सो के तहत रबीश भट्ट, संजय भट्ट और योगेश थ्वाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने रबीश भट्ट और योगेश भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरा आरोपित युवक योगेश थ्वाल फारार है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। जबकि आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Enews24x7 Team

0 comments

  1. Football Live Streaming 6 April, 2025 at 14:22 Reply

    Your comment is awaiting moderation.

    Hi! This is my first visit to your blog! We are a team of volunteers and starting a new project in a community in the same niche. Your blog provided us beneficial information to work on. You have done a outstanding job!

Leave a reply