विधानसभा भर्ती प्रकरण : निलंबित सचिव मुकेश सिंघल गैरसैंण अटैच!

देहरादून : उत्तराखंड के विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को गैरसैंण अटैच कर दिया गया है। फिलहाल वो निलंबित हैं और इस दौरान वो अब गैरसैंण स्थित विधानसभा से अटेच रहेंगे। बता दें कि विधानसभा भर्ती प्रकरण में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुकेश सिंघल पर जांच करने के आदेश जारी किए थे। जांच के दायरे में सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल भी हैं।
जानकारी के मुताबिक उप सचिव शोध से सचिव विधानसभा बने सिंघल को पांच साल में तीन पदोन्नति दी गईं थीं। इतना ही नहीं उनका कैडर बदलकर उन्हें संयुक्त सचिव विधानसभा के पद पर पदोन्नति दी गई थी। मुकेश सिंघल को गैरसैंण भेजने के आदेश के पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है। उसमें से एक बड़ी वजह कल ऋतु खंडूरी के ओएसडी की नियुक्ती का लेटर वायरल होना बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस लेटर के वायरल होने से ऋतु खंडूरी सवालों के घेरे में आ गई और विपक्ष को उनपर निशाना साधने का मोका मिल गया। यही नहीं, ऋतु खंडूरी के कई अन्य ऐसे स्टाफ के बारे में भी सोशल मीडिया पर लिस्ट वायरल हो रही है जो उत्तराखंड के नहीं हैं। इस लिस्ट के वायरल होने के बाद विपक्ष ने भी ऋतु खंडूरी पर निशाना साधा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here