देहरादून: रिसॉर्ट व गेस्ट हाउस पर प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी, कई कैफे-रेस्तरां सील

देहरादूनः ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड के बाद रिजॉर्ट आदि की व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इससे शासन प्रशासन की भी किरकिरी हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कड़े निर्देश के क्रम में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने राजपुर रोड से लेकर मसूरी तक निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें ‘ऐसा कैसा डोसा’ रेस्तरां, एक कैफे वहीं एक और रेस्तरां पर शिकंजा कसते हुए इन्हें सील कर दिया गया है। वहीं एमडीडीए की उपाध्यक्ष सोनिका ने बताया कि राजपुर रोड पर ओटियम रेस्तरां है, जिसमें पार्किंग की सुविधा ही नही है, इसी कारण इस रेस्तरां को भी सील कर दिया गया है।
एमडीडीए उपाध्यक्ष सोनिका द्वारा सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि शहर में जो भी अवैध निर्माण किए जा रहे हों सभी पर बिना देरी करे कार्रवाई की जाए। वहीं विकासनगर के उपजिलाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 12 रिसॉर्ट व गेस्ट हाउस पर सीलिंग के साथ चालान व जुर्माने की कार्रवाई की गई।

इन पर की गई कार्रवाई

  • होटल कालिंदी विकासनगर, सील किया गया
  • अदिति गेस्टहाउस सेलाकुई, 10 हजार का जुर्माना व छह कमरे सील
  • भागीरथी रिसार्ट सेलाकुई, 2.95 लाख का जुर्माना लगाया
  • पिरामिड रिसार्ट सेलाकुई, 69 हजार रुपये का जुर्माना
  • स्वागत होम स्टे सेलाकुई, 10 हजार रुपये का जुर्माना
  • होटल वाइब्स सेलाकुई, 10 हजार रुपये का जुर्माना
  • महक रिसार्ट ढालीपुर
  • रिवर व्यू रिसार्ट कुंजा
  • रेड सन गेस्टहाउस कुंजा
  • अकर्स रिसार्ट किंजल ग्रांट
  • मधुबन रिसार्ट
  • मैंगो ट्री रिसार्ट विकासनगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here