लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी वोटिंग का पहले फेज जैसा हाल, देखें आंकड़े…

0
124

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी वोटिंग का पहले फेज जैसा ही हाल दिखा। दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर 61 फीसदी वोटिंग हुई।त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 80.32 फीसदी वोटिंग हुई। पहले चरण में करीब 64 फीसदी वोटिंग हुई थी। साल 2019 की तुलना में इस बार दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत कम देखा गया। दरअसल, इस साल कई राज्यों में वोटिंग पर तेज गर्मी का असर देखा गया।

इसके कारण मतदान कम हुआ। साल 2019 में 67 फीसदी वोटिंग हुई थी। पिछले लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण में 13 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी।बता दें कि इस तरह 190 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर मतदान हुआ था।

वहीं, अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। इस चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीट के लिए वोटिंग होगी। दूसरे चरण की वोटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि एनडीए को मिल रहा भारी समर्थन विपक्ष के लिए निराशा पैदा करने वाला है। बता दें कि इस चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए बड़े बहुमत के लिए प्रयासरत है। वहीं, INDIA गठबंधन के घटक दल 2014 और 2019 के चुनाव में हार के बाद फिर से सत्ता में लौटने के लिए मशक्कत कर रहे हैं।

2019 के लोकसभा चुनाव से मतदान प्रतिशत की तुलना पर एक नजर…

राज्य2019 में मतदान प्रतिशत2024 में मतदान प्रतिशत ((PROVISIONAL)
उत्तर प्रदेश  62.18%54.85%
बिहार 62.93%55.99%
मध्य प्रदेश67.67%58.13%
राजस्थान 68.42%64.07%
छत्तीसगढ़ 75.12%73.94%
जम्मू और कश्मीर72.50%72.32%
कर्नाटक68.96%68.38%
केरल77.84%66.54%
महाराष्ट्र 62.81%59.49%
मणिपुर84.14%77.95%
असम81.28%76.06%
त्रिपुरा82.90%79.58%
पश्चिम बंगाल 80.66%71.84%

Leave a reply