
नई दिल्ली।टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लंबे-चौड़े मंथन के बाद टीम का ऐलान किया। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने कई खिलाड़ियों को लेकर चर्चा की। आखिरकार इन 15 खिलाड़ियों को चुना गया।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेलती दिखेगी। हार्दिक पंड्या को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वह टी20 वर्ल्ड कप में टीम की उपकप्तानी करेंगे। वहीं टीम में विकेट कीपर के रूप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह दी गई है। टीम में केएल राहुल को मौका नहीं मिला है। शुभमन गिल, रिंंकू सिंह को रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है।
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।
रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
Your comment is awaiting moderation.
You are a very intelligent person!