उत्तराखंड : इस सत्र में निजी स्कूलों में नहीं बढ़ेगी फीस

मिलेगी ये छूट

  • शिक्षकों और स्कूल के अन्य स्टाफ को नियमित रूप से वेतन देंगे प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल
  • फीस के लिए अभिभावकों पर नहीं डालेंगे दबाव, फीस जमा न होने पर बच्चों का नहीं कटेगा नाम

देहरादून। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल शिक्षकों और स्कूल के अन्य स्टाफ को नियमित रूप से वेतन देंगे। साथ ही पूरे सत्र में फीस में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होगी। फीस जमा करवाने के लिए अभिभावकों पर दबाव भी नहीं बनाया जाएगा और फीस जमा न होने परबच्चे का नाम नहीं काटा जाएगा।
ये आदेश शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जारी करते हुए कहा कि  लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद होने के कारण पहले ही स्कूल बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा दे रहे हैं। वहीं अब दूरदर्शन के माध्यम से भी छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाएगा। दूरदर्शन देहरादून द्वारा 24 अप्रैल से प्रात 10:00 बजे से 11:30 बजे तक कक्षा नौ, 10 एवं 12 के तीन विषयों के व्याख्यान से संबंधित तीन एपिसोड का प्रसारण किया जाएगा। सचिव विद्यालय शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रदेश स्तर पर समस्त शिक्षण संस्थान अग्रिम आदेश तक बंद है। जिस वजह से छात्र छात्राओं का पठन-पाठन अत्यधिक प्रभावित हो रहा है। इसके चलते यह फैसला लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here