गैंगरेप की पीड़िता 40 घंटे से बेहोश, चाचा को मिली पैरोल

पीड़िता की हालत बेहद गंभीर, वह वेंटीलेटर पर और उसके सिर, सीने व पैर में कई फ्रैक्चर

लखनऊ। उन्नाव दुष्कर्म कांड पीड़िता का उपचार लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है। वह वेंटीलेटर पर है और हादसे के बाद से ही करीब 40 घंटे से बेहोश है। उसके सिर, सीने व पैर में कई फ्रैक्चर हैं। ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए लाइफ सपोर्ट पर है। फेफड़ों से ब्लीडिंग हो रही है। उधर आज मंगलवार को रायबरेली जेल में बंद पीड़िता के चाचा को पैरोल मिल गई है। वह कल बुधवार को रायबरेली जिला जेल से पैरोल पर उन्नाव जाएंगे और पत्नी का अंतिम संस्कार कर कल फिर रायबरेली जेल आ जाएंगे।
इससे पहले आज मंगलवार को पीड़िता का परिवार धरने पर बैठ गया और मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर सख्त कार्रवाई की मांग की। परिवार ने रायबरेली जेल में बंद पीड़िता के चाचा को छोड़ने की मांग की। उनका कहना है कि घर में अब कोई नहीं बचा है। इसलिए उन्हें पैरोल पर बाहर निकाला जाए।
रायबरेली में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद पीड़िता की चाची का अभी उसका अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम पीड़िता से मिलने ट्रॉमा सेंटर पहुंच चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here