UAE के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से प्रधानमंत्री मोदी होंगे सम्मानित

अबु धाबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे के तहत कल रात संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबु धाबी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस होते हुए यहां पहुंचे और यूएई के बाद वह बहरीन के लिए रवाना होंगे।
अपने UAE दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हितों के अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्‍मद बिन जायद अल नाहयान के साथ चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वह यहां पर औपचारिक तौर पर रुपे कार्ड को लॉन्‍च करेंगे ताकि विदेशों में बसे भारतीयों को कैशलेस ट्रांजेक्‍शन में सुविधा मिल सके। प्रधानमंत्री मोदी ने अबु धाबी पहुंचने पर ट्वीट किया कि, ‘अबु धाबी पहुंच गया हूं। क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन जायद के साथ होने वाली वार्ता का इंतजार कर रहा हूं’।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को UAE का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से भी सम्‍मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि भारत सरकार ने जम्‍मू कश्‍मीर में आर्टिकल 370 हटाने का फैसला किया था, उस समय UAE ने पाकिस्‍तान को झटका देते हुए भारत के फैसले का समर्थन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here