चार कर्मी पॉजिटिव मिलने पर देवाल ब्लॉक दफ्तर 13 तक बंद

थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकास खंड कार्यालय देवाल में पिछले तीन दिनों में चार कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद पूरे विकास खंड में दहशियत छा गई हैं। उपजिलाधिकारी थराली ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 13 सितंबर तक के लिए ब्लाक कार्यालय को बंद करने के आदेश दिए हैं।
पिछले दिनों देवाल ब्लाक कार्यालय में तैनात एक महिला कर्मी का नारायणबगड़ विकास खंड से कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई थी।जिस पर गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सहजाद अली की देखरेख में पूरे देवाल ब्लाक कार्यालय के मौजूद अधिकारी, कर्मियों का एन्टिजन कोरोना टेस्ट किया गया तो उनमें से दो महिला कर्मियों के साथ ही एक पुरुष कर्मी को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। जिसकी जानकारी मिलते ही पूरे देवाल विकास खंड के साथ ही थराली ब्लाक में भी भारी दहशियत छा गई हैं। डॉ सहजाद अली की रिपोर्ट पर थराली के उपजिलाधिकारी केएस नेगी ने 13 सितंबर तक देवाल ब्लाक कार्यालय को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। चिकित्सक डॉ अली ने बताया कि कोरोना संक्रमित कर। कर्मियों के संपर्क में आयें अन्य नागरिकों के एन्टिजन टेस्ट किए जाएंगे जिससे स्थिति की सही जानकारी मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here