आज भी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन से आवाजाही बंद

बड़कोट। जानकीचट्टी-यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग के भिंडियालीगाड़ क्षेत्र में आज बुधवार को फिर भूस्खलन होने से यात्रा दूसरे दिन भी बाधित रही।
इससे पहले मंगलवार सुबह भूस्खलन शुरू होने के कारण धाम की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। इस दौरान मार्ग बाधित होने से करीब 100 तीर्थयात्री धाम में ही फंस गए, जिन्हें पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित निकाला। 
गौरतलब है कि विगत 11 सितंबर को जानकीचट्टी-यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग के भिंडियालीगाड़ क्षेत्र में अचानक भारी भूस्खलन शुरू होने के कारण मार्ग का 150 मीटर हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया था। प्रशासन ने सुरक्षित आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया था, लेकिन सोमवार देर रात से एक बार फिर रुक-रुक कर भूस्खलन शुरू हो गया जो आज बुधवार तक जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here