गंगोत्री हाईवे पर हादसा, यात्रियों के वाहन के ऊपर गिरा पहाड़ी से बोल्डर, एक की मौत

0
104

उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे से हादसे की खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश के यात्रियों के वाहन के ऊपर पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर आ गिरा। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि एक यात्री घायल बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के यात्रियों के वाहन के ऊपर पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर आ गिरा। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में वाहन में आगे बैठा एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। यात्री की पहचान उमेश रैकवार (30) पुत्र महेश रैकवार निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई । हादसे के दौरान वाहन में आठ यात्री सवार थे।

बता दें इससे पहले भी गंगोत्री हाईवे पर एक टैंपो ट्रेवल पलटा था। जिसमें 15 तीर्थयात्री सवार थे। जिसमें 8 लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई थी। वहीं बीते शुक्रवार को भी डबरानी के पास चट्टान टूटने से एक की मौत हो गई थी, जबकि 12 घायल हो गए थे।

Enews24x7 Team

0 comments

  1. code of destiny 12 April, 2025 at 17:37 Reply

    Your comment is awaiting moderation.

    I’m extremely impressed together with your writing abilities as neatly as with the structure on your blog. Is that this a paid theme or did you customize it yourself? Anyway keep up the excellent quality writing, it’s rare to see a great blog like this one nowadays!

Leave a reply