देवप्रयाग के पास भीषण सड़क हादसा, थार वाहन खाई में गिरा, कई लोग लापता

0
5

श्रीनगर/देवप्रयाग।उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में हादसों की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज एक बार फिर सुबह टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बगवान के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहाँ एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है।

पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर उपरोक्त महिला को बचा लिया गया तथा इलाज हेतु बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया है। जबकि महिला के अनुसार गाड़ी में अभी दो बच्चे एवं दो महिला तथा एक पुरुष गाड़ी में ही फंसे हैं, जिनकी संभवत मृत्यु हो गई है। एसडीआरएफ द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.