उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा आगे, इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी भी कर सकता है उलटफेर

0
92

देहरादून।उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह 35,731 वोटों से आगे चल रही हैं। माला राज्य लक्ष्मी को अब तक 74,615 वोट मिल चुके हैं। दूसरे नंबर पर निर्दलीय बॉबी पंवार हैं। बॉबी पंवार को 38,884 वोट मिल चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला 32,107 वोटों के साथ अभी तक तीसरे स्थान पर हैं।

गढ़वाल लोकसभा सीट की 14 विधानसभा क्षेत्रों में चौथे राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को मिले एक लाख 31 हजार 933 मत। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को मिले हैं 84 हजार 703 मत। भाजपा प्रत्याशी बलूनी 47 हजार 230 मतों से आगे चल रहे हैं।

अल्मोड़ा सीट से बीजेपी के अजय टम्टा 69,958 वोटों से आगे हैं। अजय टम्टा को अभी तक 122,115 वोट मिल चुके हैं। कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को अभी तक 52,157 वोट ही मिले हैं।

हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के त्रिवेंद्र सिंह रावत 26,936 वोटों से आगे चल रहे हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत को अभी तक 132,767 वोट मिले हैं। कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को 105,831 वोट मिले हैं।

नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी के अजय भट्ट को 151,206 वोटों से आगे। अजय भट्ट को अभी तक 265,255 वोट मिले हैं। उधर कांग्रेस के प्रकाश जोशी 114,049 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं।

Leave a reply