स्वर्ण मंदिर पहुंचना होगा आसान, देहरादून-अमृतसर के बीच चलेगी वॉल्वो बस, जानिए टाइमिंग और किराए

0
2

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून से अमृतसर के बीच वॉल्वो बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह सेवा 14 अप्रैल से शुरू होगी और देहरादून के यात्रियों के लिए स्वर्ण मंदिर और वाघा बार्डर जाने का एक नया विकल्प प्रदान करेगी।

यह सेवा दून से सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर होते हुए अमृतसर पहुंचेंगी। लंबे समय से सिख समुदाय के लोग राज्य सरकार से अमृतसर के लिए वॉल्वो बस सेवा संचालित करने की मांग कर रहे थे। परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक (ग्रामीण डिपो) राजीव गुप्ता ने बताया कि बस का किराया प्रतियात्री 1224 रुपये रहेगा और करीब 10 घंटे एक तरफ की यात्रा में लगेंगे।

दरअसल, यह दोनों वॉल्वो बस सेवाएं वह हैं, जो प्रयागराज महाकुंभ के चलते परिवहन निगम दून से प्रयागराज के लिए जनवरी व फरवरी में संचालित कर रहा था। सहायक महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने बताया कि अब दोनों वॉल्वो बसों को अमृतसर के लिए संचालित होंगी। पहले परिवहन निगम दून-अमृतसर के बीच एक साधारण बस सेवा संचालित करता था, लेकिन कोरोनाकाल में वह सेवा बंद हो गई थी। लंबे समय से सिख श्रद्धालु अमृतसर के लिए डीलक्स बस सेवा संचालित करने की मांग कर रहे थे।

बस सेवा का किराया…

  • बस का किराया: प्रतियात्री 1224 रुपये
  • यात्रा का समय: करीब 10 घंटे एक तरफ
  • बस का मार्ग: दून से सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर होते हुए अमृतसर

बस सेवा की विशेषताएं…

  • वॉल्वो बस: यह बस सुपर डीलक्स वॉल्वो बस होगी, जो यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।
  • ऑनलाइन टिकट बुकिंग: बस की ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी खोल दी गई है, जिससे यात्री आसानी से अपनी सीट बुक कर सकते हैं।

बस सेवा का समय…

  • दून से अमृतसर: सुबह 10 बजे प्रस्थान, रात 8 बजे अमृतसर पहुंचेगी
  • अमृतसर से दून: अगले दिन सुबह 5 बजे प्रस्थान

एक विकल्प के रूप में बस सेवा…

दून से अमृतसर के लिए वर्तमान में केवल एक ही सार्वजनिक सेवा है, वह है लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन। बस सेवा के शुरू होने से यात्रियों के पास अब एक और विकल्प होगा, जिससे वे अपने समय और बजट के अनुसार यात्रा का चयन कर सकते हैं।

Enews24x7 Team

Comments are closed.