Uttarakhand Weather: इन 5 जिलों में आकाशीय बिजली और बारिश को लेकर अलर्ट जारी

देहरादून।उत्तराखंड में मौसम फिर करवट ले सकता है। आज (मंगलवार) कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। इन जनपदों में आकाशीय बिजली को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने गढ़वाल के जिन 3 जिलों में बारिश होने का अनुमान लगाया है उनमें उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग शामिल हैं। वहीं कुमाऊं मंडल में जहां बारिश होगी वो जिले पिथौरागढ़ और बागेश्वर हैं। इन पांचों जिलों में बादल भी गरजेंगे और बिजली की चमकेगी। ऐसे में लोगों से सावधान रहने को कहा गया है।
वहीं 16 अप्रैल से मैदानी जिलों में भी बारिश देखने को मिल सकती है। 16 अप्रैल से शुरू होने वाला बारिश का दौर अगले चार दिनों तक जारी रहने वाला है। वहीं 19 अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.5 सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।