केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा, मलबा आने से दबे यात्री, चार की मौत

0
81

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा रूट पर बड़ा हादसा हुआ है। जहां सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में ऊपरे बोल्डर व मलबा गिर गया। जिसकी चपेट में कुछ तीर्थ यात्री आ गए। जिसमें से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, घायल यात्रियों को गुप्तकाशी अस्तपाल में उपचार के लिए भेजा गया है। वहीं इलाज के दौरान अन्य तीन यात्रियों की भी मौत हो गई। मृतकों की संख्या अब चार हो गई है।

सूचना पर उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के दौरान एक शव बरामद किया गया, जिसकी शिनाख्त गोपाल (50 ) पुत्र भक्तराम, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।

उप निरीक्षक अशीष डिमरी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से 03 घायलों को सुरक्षित निकाल लिया। इसके साथ ही रात में एक शव भी बरामद किया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लगातार पत्थर गिरने की वजह से चुनौतीपूर्ण हालात बने हुए हैं, लेकिन एसडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। मौके पर स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है, और सभी मिलकर रेस्क्यू कार्य को जारी रखे हुए हैं। जिसकी चपेट में कुछ तीर्थ यात्री आ गए। बताया जा रहा है कि घटना में रात में एक तीर्थ यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, तीन घायलों का रेस्क्यू किया गया है। आज सुबह तीन और शव बरामद हुए हैं।

घायलों के नाम-

जीवछ तिवारी पुत्र रामचरित्र (उम्र 60 वर्ष), निवासी- धनुवा (नेपाल)
मनप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह (उम्र 30 वर्ष), निवासी- पश्चिम बंगाल
छगन लाल पुत्र भक्तराम (उम्र 45 वर्ष) निवासी- धार, मध्य प्रदेश

मृतक का नाम-

गोपाल पुत्र भक्त राम (उम्र 50 वर्ष), निवासी-जोड़ा, राजोद, जिला धार, मध्य प्रदेश
भरत भाई हीरा भाई पटेल सूरत गुजरात
तितरी देवी नेपाल
दुर्गी वाई एमपी

Leave a reply