उत्तराखंड में ममता शर्मसार: रेलवे ट्रैक के पास नवजात शिशु मिलने से हड़कंप

0
1

हरिद्वार।धर्मनगरी हरिद्वार से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ रेलवे ट्रैक के पास एक नवजात शिशु को बेसहारा हालत में छोड़ दिया। बताया जा रहा है बच्चे की महज आठ से दस दिन के बीच का है।

मिलीं जानकारी के अनुसार भीमगोड़ा में रेलवे ट्रैक के निकट कोई आठ दस दिन के मासूम शिशु को छोड़ गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि रेलवे लाइन के निकट चादर पर एक मासूम रोता मिला। उसके पास ही दूध की बोतल भी पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को रेस्क्यू कर स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भेजा।

पुलिस ने आसपास कैमरों को खंगालना भी शुरू कर दिया है। अनुमान है कि कोई सुबह-सुबह ही बच्चे को रेल लाइन के निकट रखकर गया है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.