उत्तराखंड: घर से कॉलेज के लिए निकली दो छात्राएं चार दिन से लापता, मोबाइल बंद…नहीं मिला सुराग

हल्द्वानी/ नैनीताल। हल्द्वानी शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शहर में अपने अपने घरों से कॉलेज के लिए निकली दो छात्राएं अचानक लापता हो गई है। देर शाम तक भी जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी जब उन दोनों का कोई पता नहीं चल सका।
दो छात्राएं लापता…
बता दें कि 19 जुलाई को हल्द्वानी के टीपी नगर कोतवाली क्षेत्र से एक छात्रा लापता हो गई है। लापता छात्रा कॉलेज के लिए निकली थी। उसके बाद घर नहीं पहुंची। परिजनों ने उसकी काफी ढूंढा, लेकिन जब छात्रा का कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पूरे मामले में छात्रा के गायब होने का मामला दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी का कहना है कि छात्रा की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई है।
तो वहीं काठगोदाम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा भी लापता हो गई है। बताया जा रहा है कि 19 जुलाई को छात्रा कॉलेज जाने की बात कह कर घर से निकली थी लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। काठगोदाम थाना पुलिस ने छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मोबाइल भी बंद…
दोनों छात्राएं अपने घरों से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी । उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है। दोनों छात्राएं कॉलेज से अपने घर वापस नहीं लौटी हैं। दोनों छात्राओं के मोबाइल भी बंद हैं। छात्राओं के परिजनों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में छात्राओं की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करा दी है और पुलिस से जल्द से जल्द उनकी बेटियों को ढूंढने की मांग की है। पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर दोनों छात्राओं को ढूंढने की कोशिश कर रही है।
Your comment is awaiting moderation.
Undeniably imagine that which you stated. Your favourite reason seemed to be at the internet the simplest factor to remember of. I say to you, I definitely get irked at the same time as folks think about concerns that they plainly don’t recognise about. You managed to hit the nail upon the top and also defined out the entire thing without having side-effects , other folks could take a signal. Will probably be again to get more. Thank you