विराट कोहली के साथ कैसे रिश्ते हैं, गौतम गंभीर ने दिया जवाब, जानिए क्या बोले…

0
74

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पदभार संभालने के बाद पहली बार 22 जुलाई 2024 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उनके साथ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर भी मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित अगरकर ने साफ किया कि रविंद्र जडेजा का वनडे करियर खत्म नहीं हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से उन्हें ड्रॉप नहीं किया गया है, बल्कि आराम दिया गया है।

विराट कोहली के साथ रिश्ते को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि उन दोनों के बीच शानदार रिलेशनशिप है। गंभीर के मुताबिक विराट के साथ उनकी मैसेज में बात होते रहती है। गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया की बेहतरी के लिए उन दोनों से जो बनेगा, वो करेंगे ताकि 140 करोड़ हिंदुस्तानियों को गर्व करने का मौका मिले।

गंभीर ने रोहित-विराट के वनडे क्रिकेट में भविष्य पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा की फिलहाल उन दोनों में काफी क्रिकेट बची है। दोनों वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। आगे चैंपियंस ट्रॉफी है, ऑस्ट्रेलिया सीरीज है और फिर 2027 का वनडे वर्ल्ड कप है, जहां रोहित-विराट अगर खेलते रहे तो उनकी भूमिका अहम होगी।

गौतम गंभीर ने रवींद्र जडेजा को श्रीलंका दौरे पर जगह नहीं मिलने पर कहा कि आगे टेस्ट सीरीज है, जहां उनकी भूमिका अहम होगी। आने वाली टेस्ट सीरीज से टीम में जडेजा की वापसी होती दिखेगी।

गंभीर ने बुमराह के वर्कलोड को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि एक तेज गेंदबाज का वर्कलोड मैनेजमेंट काफी महत्वपूर्ण है। बुमराह हमारे सबसे अहम गेंदबाज हैं। उनके जैसा गेंदबाज सौ-हजारों में एक होता है। इसलिए उनके वर्कलोड को बेहतर ढंग से मैनेज करना हमारी जिम्मेदारी है।

गौतम गंभीर ने कहा कि उन्हें एक सक्सेसफुल टीम मिली है, जो मौजूदा वक्त में T20 चैंपियन है। ऐसे में उनका काम सिर्फ ड्रेसिंग रूम के माहौल को शानदार बनाए रखने और खिलाड़ियों को खुश रखने का है। गंभीर ने कहा कि उनके मुताबिक टीम की जीत का फॉर्मूला ड्रेसिंग रूम के माहौल पर निर्भर करता है।

Leave a reply