उत्तराखंड : तो उत्तरकाशी में यहां से उड़कर आए थे पाकिस्तानी गुब्बारे झंडे!

उत्तरकाशी: ‌चिन्यालीसौड़ के समीप तुल्याड़ा गांव के जंगल में बीते 29 दिसंबर को दर्जनों गुब्बारे मिले थे। जिनमें पाकिस्तानी झंडा और लाहौर हाईकोर्ट का बैनर भी मिला था जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और एजेंसियों में हड़कंप मच गया था लगातार इस संबंध में जांच की जा रही थी। तो वहीं इस बात की पुष्टि लाहौर हाईकोर्ट के एक वकील ने की है। लाहौर में 27 दिसंबर को आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के दौरान गुब्बारों को उड़ाया गया था। जिसकी शुभारंभ के दौरान इन गुब्बारों को झंडे के साथ उड़ाया गया था जो 29 दिसंबर को उत्तरकाशी के जंगलों में मिले।

लाहौर हाईकोर्ट के वकील ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो व वीडियो अपलोड किए हैं। साथ ही वकील ने यह भी लिखा है कि उनका बैनर इंडिया में ‌मिला है। पाकिस्तानी झंडे व लाहौर हाईकोर्ट के बैनर के पाकिस्तान से ही उड़कर आने की पुष्टि होने पर प्रशासन के साथ ही जांच एजेंसियों ने भी राहत की सांस ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here