यमुनोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा पिकअप वाहन, तीन की मौत

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास परचून के सामान से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक पिकअप वाहन में सवार चालक नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 25 वर्ष, परवीन जैन पुत्र चमन लाल उम्र 45 वर्ष, अजय शाह पुत्र बरगीनाथ उम्र 30 वर्ष की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तीनों लोग जीवनगढ़ विकासनगर के रहने वाले थे। पुलिस प्रशासन द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
बता दें कि शनिवार 12 अप्रैल को टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बागवान के पास भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था। एक थार एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा में समा गया था। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी। सिर्फ महिला इस हादसे में बची थी। ये लोग अपनी नई थार कार से धारी देवी के दर्शन करने जा रहे थे।