उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी स्कार्पियो, तीन युवकों की मौत
पिथौरागढ़।उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हादसों की वजह से सैकड़ों की संख्या में लोगों की जान जा रही है। ताजा हादसा पिथौरागढ़ में हुआ है, यहां जाजरदेवल थाना क्षेत्र के कनारी-पाभै मोटर मार्ग पर एक स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह दौला निवासी कैलाश कापड़ी (42) पुत्र मथुरा दत्त कापड़ी, दीपक नगरकोटी (46) पुत्र जगदीश नगरकोटी और मखौलीगांव निवासी महेंद्र नगरकोटी (32) पुत्र दयालु नगरकोटी स्कार्पियो से खड़क्यामानू मंदिर के लिए निकले। इसी बीच उनकी कार 800 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गई। जिसमे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड: डंपर और बाइक की जबरदस्त टक्कर, मां और बेटे की मौत
सूचना के बाद पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पहुंचाया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों में कोहराम मचा है।