उत्तराखंड : चीता पुलिस कर्मियों पर हमला कर अपने साथियों को छुड़ा ले गये बदमाश!

हरिद्वार। आज गुरुवार तड़के रानीपुर थाने के शिवालिक नगर में चीता पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने हमला बोलकर अपने साथियों को छुड़ा लिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। वहीं बदमाश पुलिस के कब्जे से अपने साथियों को छुड़ाने में कामयाब रहे।
पुलिस के अनुसार गुरुवार तड़के चीता कॉन्स्टेबल प्रीतपाल एवं विजयपाल शिवालिक नगर क्षेत्र में रोजाना की तरह गश्त पर थे। इसी दौरान जावेद जी क्लस्टर क्षेत्र में पहुंचे तो संदिग्ध अवस्था में घूमते दो युवकों को पकड़ा। अभी उनसे पूछताछ ही हो रही थी तो दोनों भागने लगे, लेकिन दोनों सिपाहियों ने उन्हें धर दबोचा। इसी दौरान पीछे से आए उनके दो अन्य साथियों ने दोनों सिपाहियों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमला इतनी तेजी से हुआ कि दोनों सिपाहियों को संभलने का मौका नहीं मिला और दोनों जवान लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गए। इस बीच चारों बदमाश मौके से फरार हो गए। प्रीतपाल की आंख पर गंभीर चोट आने के चलते चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जबकि दूसरे सिपाही विजयपाल को अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया है। इस दुस्साहसिक वारदात के बाद पुलिस ने फरार हुए बदमाशों की तलाश में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान वे ब्रह्मपुरी क्षेत्र में भी दिखाई दिए और दारोगा नवीन पुरोहित ने जब उन्हें पकड़ना गए तो बदमाशों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और मौके से फरार हो गये। सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में जुटी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here