उत्तराखंड : लॉक डाउन की अफवाह फैलाने पर न्यूज पोर्टल संचालक नामजद

अफवाहों पर न दें ध्यान

  • फेसबुक अकाउंट पर अपलोड पोस्ट में लिखा था, एक अप्रैल से भारत सरकार दो माह के लिए कर सकती है लॉक डाउन
  • इस पोस्ट को अकाउंट संचालक हरीश गौड़ ने नौ लोगों को भी किया टैग, इस संबंध में प्रभावी धाराओं में दर्ज किया केस  
  • इससे पहले न्यूज पोर्टल संचालक राजेश सैनी के खिलाफ कोरोना के मरीज को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कोरोना वायरस के कहर के चलते एक अप्रैल से दो माह के लिए लॉक डाउन की पोस्ट डालकर अफवाह फैलाने के आरोप में एक न्यूज पोर्टल संचालक के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। गौरतलब है कि शनिवार को हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने एक न्यूज पोर्टल संचालक राजेश सैनी के खिलाफ कोरोना के मरीज को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं शनिवार देर शाम यह दूसरा मामला सामने आया।
पुलिस के अनुसार हरीश गौड़ पुत्र नाथीराम गौड़ निवासी शरीफ नगर मोहल्ला तेलियान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड की है, जिसमें लिखा है कि एक अप्रैल से भारत सरकार दो माह के लिए लॉक डाउन कर सकती है। इस पोस्ट के वायरल होते ही पुलिस के कान खड़े हो गए।
सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के निर्देश पर इसकी पड़ताल की गई। पता चला कि इस पोस्ट को अकाउंट संचालक हरीश गौड़ ने नौ लोगों को टैग भी किया है। देर रात ही इस संबंध में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here