उत्तराखंड में रिश्ते हुए शर्मसार, पिता पर 10 साल की बेटी से दुराचार का आरोप

0
2

नैनीताल।उत्तराखंड के नैनीताल में रिश्ते को कलंकित करने की घटना सामने आई है। यहां एक पिता पर अपनी ही बेटी के साथ दुराचार करने का आरोप लगा है। पीड़िता की मां ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पुलिस के मुताबिक, नैनीताल में एक महिला ने अपने पति पर दस वर्षीय बेटी के साथ दुराचार करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी बेटी ने कुछ दिन पहले अपने पिता की ओर से किए गए अनुचित व्यवहार और मारपीट की जानकारी दी। मां ने पहले तो बेटी की बात पर विश्वास नहीं किया। लेकिन कुछ दिन बाद जब बच्ची ने दोबारा शिकायत की और बताया कि जब वह (मां) काम पर बाहर जाती है तब पिता उसके साथ अशोभनीय हरकतें करता है। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लिया गया। महिला के अनुसार, यह सब काफी समय से चल रहा था। आरोपी पिता ने बच्ची को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार देगा।

कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 67(2), 115(2), 351(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पिता फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के बाद पॉक्सो कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।

Enews24x7 Team

Comments are closed.