UKSSSC ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, क्लिक कर जानें पूरी डिटेल

देहरादून।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से समूह ‘ग’ के विभिन्न विभागों में भर्ती निकाली है। आयोग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 416 पदों पर उम्मीदवारों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। युवाओं को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 15 मई तक का समय दिया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार युवा आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 अप्रैल रखी है। यानी युवा 15 अप्रैल से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2025 रखी गई है, जबकि आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि 18 मई से 20 मई के बीच तय की गई है।
आयोग ने लिए लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 तय की है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। जिन खाली पदों के लिए आयोग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं।
