उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक की मौत

0
1

हरिद्वार। राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं। वहीं हरिद्वार-दिल्ली हाईवे में बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हो आया। रानीपुर झील के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।

बहादराबाद क्षेत्र के थाना इंचार्ज नरेश राठौर ने बताया कि बीते देर रात एक स्कोडा कार के डिवाइडर से टकरा जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर द्वारा एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो घायलों का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। अभी तक सड़क हादसे की वजह सामने नहीं आई है।

यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड: खाई में गिरा लोडर वाहन, चालक की मौत

उन्होंने बताया कि हादसे में जिसकी मौत हुई उनका नाम शगुन अग्रवाल उर्फ योगी शिवानंद पुरी (उम्र 25) पुत्र उमेश कुमार अग्रवाल निवासी ए17 बृजेश नगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश है। प्रथम दृष्टया में तेज रफ्तार हादसे की वजह मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Enews24x7 Team

Comments are closed.