उत्तराखंड के इस जेल में 15 कैदी मिले HIV पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

0
1

हरिद्वार। जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां जिला कारागार में 15 कैदी HIV पॉजिटिव मिले हैं। वहीं अब जेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है, सभी HIV पॉजिटिव कैदियों को एक ही बैरक में रखा गया है।

हरिद्वार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने इसकी पुष्टि की और बताया कि 7 अप्रैल को हरिद्वार की जिला कारागार में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया था। इसमें एक-एक कैदी के सभी मेडिकल टेस्ट किए, जिसमें 15 कैदियों की HIV रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन कैदियों को अब एक ही बैरक में रखा गया है और इलाज शुरू करा दिया गया है, साथ ही जागरुकता का ध्यान दिया जा रहा है, ताकि दूसरे कैदियों में कोई भ्रम न फैले। उन्होंने बताया कि इस समय हरिद्वार के जिला कारागार में 1100 बंदी हैं।

यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड: 15 महीने में HIV के 477 नए मामले, हल्द्वानी जेल में 38 पॉजिटिव

आपको बता दें कि इससे पहले 2017 में भी हरिद्वार जेल में मेडिकल जांच के दौरान 16 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे। बताते चलें कि हरिद्वार जिले में साल 2021 से साल 2024 तक 916 एचआईवी पॉजिटिव मरीज थे।

Enews24x7 Team

Comments are closed.