हल्द्वानीः गेट के छेद से चलाई गोली, बोला हो गया तेरा काम तमाम

  • घायल पूर्व सैनिक को किया अस्पताल में भर्ती
  • लेन-देन का विवाद, कोर्ट में भी चल रहा केस

हल्द्वानी। गुरुवार देर रात हल्द्वानी में हमलावरों ने पूर्व सैनिक पर गोली चला दी। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। पूर्व सैनिक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वारदात की वजह लेन-देन विवाद बताया गया है। पुलिस पूछताछ में सेवानिवृत्त सैनिक ने बताया कि वह गेट पर ताला लगाकर लेट रहे थे। हमलावार गेट पर आए तो कुत्ता भौंकने लगा। बाहर की लाइट जलाई तो हमलावर ने गेट खटखटाया। जब वह गेट के पास गए तो गेट के छेद से गोली चला दी। हमलावर बोला तेरा काम तमाम हो गया। घायल गोरापड़ाव निवासी 58 वर्षीय पूर्व सैनिक कौस्तुभानंद ने बताया कि रुद्रपुर निवासी ट्रांसपोर्टर से लेन-देन का विवाद था। डेढ़ करोड़ रुपये लेनदेन होना था। उनका बेटा पूर्व में ट्रांसपोर्टर के साथ काम कर चुका है। ट्रांसपोर्टर को 20 लाख रुपये दे दिए थे। जबकि उनके बेटे ने भी 53 लाख रुपये का भुगतान कर दिया था। जिसमें अब ट्रांसपोर्टर 80 लाख रुपये बकाया बता रहा था। पीडि़त ने बताया कि वह 10 लाख रुपये लेकर मामला रफा-दफा करने को कह रहे थे। इस संबंध में उनका कोर्ट केस भी चल रहा है। जिसमें ट्रांसपोर्टर ने देख लेने की धमकी दी थी। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अज्ञात हमलावर के खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here