त्रिवेंद्र ने योगी आदित्यनाथ से की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

देहरादून/लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान त्रिवेंद्र ने उन्हें रामायण की प्रति भी भेंट की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उत्तराखंड और यूपी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी हुई।
गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी जिले के रहने वाले हैं और योगी आदित्यनाथ का पैतृक गांव भी पौड़ी जिले में ही है। जबसे त्रिवेंद्र को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया है तबसे ये बातें उठती रही हैं कि उन्हें भाजपा संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। ऐसे भी कयास लगाए जाते रहे हैं कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को यूपी के विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। योगी सरकार का ये कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लखनऊ में यूपी के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और बलदेव सिंह औलख से भी भेंट की। इस दौरान उन्होंने त्रिवेंद्र का गर्मजोशी से स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here