धामी बोले, चारधाम यात्रा भी चलती रहे और यात्रियों भी रहें सुरक्षित

देहरादून। आज मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद देहरादून में प्रेस वार्ता की। उन्होंने चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि वे कोविड गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए चार धाम के लिए जारी की एसओपी का पूरा पालन करें। यात्रा पर निकलने से पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेज और कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को साथ अवश्य लाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च न्यायालय ने चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन निर्धारित सीमा को हटा दिया है। सरकार का प्रयास है कि यात्रा भी चलती रहे और यात्रियों की सुरक्षा भी रहे, इसके लिए कोविड गाइड लाइन के तहत यात्रा को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। यात्रा को लेकर जो भी दिक्कतें हैं उन्हें जल्द दूर करने हेतु निर्देश दे दिए हैं।
धामी ने बताया कि आगामी 30 अक्टूबर तक आदि शंकराचार्य जी की समाधि का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के लिए 409 करोड़ के कार्य प्रस्तावित हैं। जिनमें 225 करोड़ का कार्य पूरा हो गया है और फेज 2 में 114 करोड़ का कार्य निर्माणाधीन है। इसी तरह से बदरीनाथ धाम के लिए 245 करोड़ के कार्य प्रस्तावित हैं। चारों धामों हेतु पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण हेतु 708 करोड़ रुपए के कार्य गतिमान और प्रस्तावित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here