सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए सीएम धामी ने ‘विकास रथ’ को दिखाई हरी झंडी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास से सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के व्यापक प्रचार के लिए विकास रथ/ एलईडी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के 300 प्रमुख स्थानों पर नुकड़ नाटको एवं एलईडी दवारा फिल्मों के माध्यम से प्रचार किया जाएगा। सभी जनपदों के लिए 07 रूट तय किए गए हैं। प्रत्येक रूट पर एक विकास रथ, एलईडी वाहन, एक नुकड़ नाटक दल एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य के माध्यम से आम जन तक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सरकार की योजनाओं का यह प्रचार अभियान पूरे दिसंबर माह चलाया जायेगा।
इस दाैरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक पहुंचे और वो इन योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई जा रही हैं। जन समस्याओं का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता है। सरकार जनता के साथ साझीदार के रूप में कार्य कर रही है।
सरकार की योजनाओं के लिए तय किए गए रूट…
देहरादून- हरिद्वार
नैनीताल- ऊधमसिंह नगर
टिहरी -उत्तरकाशी
पौड़ी
चमोली- रुद्रप्रयाग
पिथौरागढ़ – चंपावत
अल्मोड़ा -बागेश्वर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here