उत्तराखंड : भाजपा अध्यक्ष कौशिक का फर्जी ट्वीट वायरल…

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो जाने के बाद यहां के सियासी दलों की सार्वजनिक मंचों की धींगामुश्ती अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के ट्विटर हैंडल से दर्शाया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस संदेश के वायरल होते ही भाजपा में हड़कंप मच गया। इसे मदन कौशिक ने पूरी तरह फर्जी करार दिया है। पार्टी ने फर्जी ट्वीट को कांग्रेस की साजिश करार दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस ट्वीट में मदन कौशिक के इस्तीफे और हार की जिम्मेदारी लेने की बात कही गई है। कौशिक ने इसे साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने संगठन को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस को अपनी हार साफ दिखाई दे रही है और इसलिए उसके नेता भाजपा को लेकर गलत संदेश फैलाने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं और फर्जी ट्वीट प्रसारित कर रहे हैं। इस बीच, प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत देकर इस मामले में दोषियों पर कडी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here