उत्तराखंड : बेकाबू बस डिवाइडर पर चढ़ी, मां-बेटे के पैर कटे

हरिद्वार। आज सोमवार को यहां एक हादसे में बेकाबू बस की चपेट में आने से मां-बेटे के पैर कट गये। गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है हादसा हरिद्वार के चंडी घाट चौक पर हुआ।
घटनाक्रम के अनुसार हरिद्वार के चंडी घाट चौक पर मध्य प्रदेश की बस राजस्थान से यात्री लेकर हरिद्वार पहुंची थी। ड्राइवर डिवाइडर के पास बस को मोड़ रहा था। अचानक बेकाबू हुई बस डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे नजीबाबाद की शहनाज और उसके बेटे शाकिब चपेट में आ गए। हादसे के वक्त दोनों मां-बेटा डिवाइडर पर बैठे थे। हादसे में मां-बेटे दोनों के पैर कट गये। इस दौरान शाकिब घंटों तक बस और डिवाइडर के बीच फंसा रहा। चीख पुकार के बीच स्थानीय लोगों ने बस को धक्का मारकर शाकिब को बाहर निकाला। हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बस राजस्थान से यात्री लेकर हरिद्वार पहुंची थी. बस ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है. मां-बेटे को गंभीर हालत एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here