छात्रवृत्ति घोटाला : सात दिन में सरेंडर करें संयुक्त निदेशक नौटियाल!

भुगतो कर्मों के फल

  • सुप्रीम कोर्ट पहुंचे समाज कल्याण विभाग के जेडी गीताराम नौटियाल को लगा झटका
  •  एसएलपी दायर की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसका संज्ञान लेने से ही किया इनकार

देहरादून। उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाले में गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल को राहत नहीं मिली है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका पर संज्ञान लेने से ही इनकार कर दिया।
साथ ही उन्हें सात दिन के अंदर एसआईटी के समक्ष सरेंडर करने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद अब नौटियाल की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। नौटियाल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट इस उम्मीद से गए थे कि उन्हें राहत मिल जाएगी और वह गिरफ्तारी से बच जाएंगे। लेकिन अब उन्हें सात दिन के भीतर एसआईटी के समक्ष प्रस्तुत होना होगा।
गौरतलब है कि एसआईटी ने नौटियाल को नोटिस जारी कर हाजिर होने को कहा था, जब वो नहीं आए तो एसआईटी की ओर से उनके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया था। इस बीच नौटियाल सुप्रीम कोर्ट चले गए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में पहले भी याचिका दाखिल की थी, लेकिन उन्हें तब भी राहत नहीं मिली थी। वह अपने बचाव के लिये अनुसूचित जनजाति आयोग भी पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here