अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे : लखीमपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, अब तक कितने गिरफ्तार?

  • कहा, किसके खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट, कल तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे योगी सरकार

नई दिल्ली। आज गुरुवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कल शुक्रवार तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है कि कौन आरोपी हैं, किसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और किन्हें गिरफ्तार किया गया है। 
सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को यह भी आदेश दिया है कि मृतक किसान लवप्रीत सिंह की मां के इलाज के लिए हर संभव मदद की जाए। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां को गहरा सदमा लगा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस मामले में एक एसआईटी का गठन किया गया है और एक एकल सदस्यीय जांच आयोग का भी गठन किया गया है, ताकि स्थिति रिपोर्ट भी दाखिल की जा सके।
सुनवाई से पहले मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को दो वकीलों ने मुझे चिट्ठी लिखी थी। उनके नाम शिवकुमार त्रिपाठी और सीएस पांडा हैं। हमने चिट्ठी पर संज्ञान लिया। हालांकि रजिस्ट्री ने इसे स्वतः संज्ञान केस की तरह लिस्ट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here