लश्‍कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को उड़ाया

  • पुलवामा जिले के लस्‍सीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में किया ढेर
  • मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों को आज सुबह बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जिले के लस्‍सीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है।
सैन्‍य सूत्रों के मुताबिक लस्‍सीपोरा में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए। सभी आतंकवादी लश्‍कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। उनके पास से दो एके राइफल, एक एसएलआर और चार पिस्‍तौल बरामद की गयी है। इलाके में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है। गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। पिछले दिनों अनंतनाग जिले में सेना और पुलिस की एक संयुक्त कार्रवाई में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को अनंतनाग के आतंक प्रभावित इलाके बिजबेहड़ा से गिरफ्तार किया था। इसकी पहचान रमीज अहमद के रूप में हुई है। गिरफ्तार आतंकी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और अन्य विस्फोट सामग्री बरामद की गई थी।
गौरतलब है कि गत 14 फरवरी को पुलवामा कार बम हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्‍मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली थी। हमले के बाद भारत ने पाकिस्‍तान के बालाकोट स्थित जैश के ठिकाने पर एयर स्‍ट्राइक किया था। जिसमें करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here