भयंकर तूफान और बारिश से हिला नेपाल

  • तूफान की चपेट में आने से 27 लोगों की मौत, 400 से ज्यादा लोग घायल
  • नेपाल की सेना बचाव के काम में जुटी, हेलीकॉप्टरों  की भी ली सहायता  

भयंकर तूफान और बारिश ने रविवार को पड़ोसी देश नेपाल को हिलाकर रख दिया। इस तूफान से 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए। नेपाली सेना प्रभावित इलाकों में बचाव कार्यों में जुटी है।
नेपाल सेना के प्रवक्ता ने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए दो हेलरकॉप्टर तैयार रखे हैं। राहत सामग्री पहुंचाने के लिए सिमारा में कार्गो एयरक्राफ्ट भी तैयार है। तूफान प्रभावित इलाकों में 100 जवानों को तैनात किया गया है।
नेपाल के ‘हिमालयन टाइम्स’ के मुताबिक यह तूफान दक्षिणी जिले बारा और परसा में रविवार शाम के समय आया। पुलिस के मुताबिक परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। नेपाल की सेना ने 27 लोगों की मौत होने और 400 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मृतकों के परिवारों और पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि तूफान पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here