बुरहान की बरसी पर घाटी को दहलाने की साजिश!

खुफिया सूत्रों का दावा

  • पुलवामा में एक बार फिर आठ जुलाई सुरक्षाबलों को निशाना बना सकते हैं आतंकी
  • खुफिया जानकारी मिलने के बाद से सभी एजेंसियों को कर दिया गया है अलर्ट

श्रीनगर। पुलवामा में एक बार फिर आतंकी हमला हो सकता है। खुफिया सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी आतंकी पुलवामा में एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का कुचक्र रच रहे हैं। आतंकी इस बार हमले को आईईडी और स्नाइपर के माध्यम से घटना को अंजाम दे सकते हैं। गौरतलब है कि आठ जुलाई, 2016 में सुरक्षा बलों ने आतंकी बुरहान वानी को एक ऑपरेशन में ढेर कर दिया था।  खुफिया सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी आतंकी नेशनल हाईवे पर सुरक्षा बलों पर स्नाइपर गन से हमला बोल सकते हैं। इसके अलावा वे आईईडी से भी सुरक्षा बलों को निशाना बना सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक छह से आठ पाकिस्तानी आतंकियों की इस खतरनका योजना का पता सुरक्षा बलों ने लगाया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों के इस समूह में स्नाइपर एक्सपर्ट भी शामिल हैं। 
सूत्रों का कहना है कि कश्मीर घाटी में छिपकर रहने के लिए इन आतंकियों ने अपने नाम भी बदल लिए हैं। सूत्रों का कहना है कि बुरहान वानी की बरसी पर आतंकी सुरक्षा बलों से बदला लेना चाहते हैं। इसके लिये उन्होंने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना बनाई है। गौरतलब है कि आठ जुलाई, 2016 में सुरक्षा बलों ने आतंकी बुरहान वानी को एक ऑपरेशन में ढेर कर दिया था। जिसके बाद घाटी में लगातार करीब 50 दिनों तक बंद और प्रदर्शन हुए थे। खुफिया जानकारी मिलने के बाद से सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। इस साल 14 फरवरी को आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए आतंकी हमला किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here